-->
Home Aadhaar Card How to
Aadhaar Card: बिना दौड़-भाग किए घर बैठे बनवा सकेंगे बच्चों का Aadhaar Card, सरकार की खास सुविधा का उठाएं लाभ

Aadhaar Card: बिना दौड़-भाग किए घर बैठे बनवा सकेंगे बच्चों का Aadhaar Card, सरकार की खास सुविधा का उठाएं लाभ

Krishnaa Krishnaa . Updated : जनवरी 25, 2025
Follow Us  
Ads go here

 Aadhaar Card:- आधार कार्ड उस दस्तावेजों में हैं, जो कि, हर किसी के लिए जरुरी है। आज के समय बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए, आधार कार्ड जरुरी होता है।

अब आधार कार्ड बनवाने के लिए, कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा। आप 5 साल से कम आयु के, बच्चों का आधार कार्ड आसानी से घर बैठे ही, बनवा सकते हैं।
Aadhaar Card: बिना दौड़-भाग किए घर बैठे बनवा सकेंगे बच्चों का Aadhaar Card, सरकार की खास सुविधा का उठाएं लाभ
Aadhaar Card: बिना दौड़-भाग किए घर बैठे बनवा सकेंगे बच्चों का Aadhaar Card, सरकार की खास सुविधा का उठाएं लाभ

आपको बता दें आधार कार्ड बनाने के लिए पोस्ट ऑफिस ने इसकी पहल शुरु की है। इसके तहत डिपार्टमेंट की टीम आपकी सूचना पर घर पहुंचेगी और फ्री में आधार से जुड़ा सारा प्रोसेस पूरा करेगा। जो भी बच्चों का आधार बनवाने की सोच रहे हैं,वह अपने घर में बैठे ही, इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस का ऐप करना होगा डाउनलोड

डाक के निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट की तरफ से कम आयु के बच्चों के घर बैठे आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था तुरंत लागू की गई है। आधार कार्ड बनाने के लिए स्वजन को अपने मोबाइल पर पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट का पोस्ट इन्फो ऐप डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद ऑनलाइन पूछी गई सारी जानकारी जैसे कि नाम, पता आदि देना होगा। ये प्रोसेस पूरी होने के बाद डिपार्टमेंट की टीम बच्चे के आधार कार्ड के लिए घर जाएगा।

इतने लोगों को किया गया है ट्रेन्ड

निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि घर पर आधार कार्ड बनाने के लिए करीब 80 पोस्ट मास्टरों को ट्रेंड किया गया है। हर रोज बनने वाले आधार कार्ड की मॉनिटरिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी करेंगे। बच्चों के आधार कार्ड का विभाग कोई भी पैसा नहीं लेगा|अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कराता है, तो उनको 50 रुपये की फीस देनी होगी।

Ads go here
Post a Comment
Web Stories
Ads go here
Ads go here